हाल ही में नियुक्त किये गए अस्थायी सीबीआई निदेशक राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. यह याचिका नामी वकील प्रशांत भूषण की स्वयंसेवी संस्था कॉमनकॉज की ओर से दायर की गई है. प्रशांत भूषण ने इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायधीश टी.एस. ठाकुर के सामने की जाने की मांग की है. जिसके बाद मुख्य न्यायधीश ने कहा है कि मामले की सुनवाई शुक्रवार को की जाएगी. भूषण ने अदालत से कहा की सरकार ने के मौजूदा निदेशक के रिटायरमेंट से ठीक 2 दिन पहले सीबीआई में दूसरे सबसे बड़े अधिकारी आर. के. दत्ता का ट्रांसफर कर दिया था ताकि अस्थाना की अस्थायी नियुक्ति निदेशक के तौर पर की जा सके. भूषण के मुताबिक की नियुक्ति में सरकार ने उचित प्रक्रिया और नियमों का पालन नहीं किया है,राकेशअस्थानाकोCBIकाअस्थायीनिदेशकनियुक्तकरनेकेखिलाफयाचिकाSCनेकबूली नियुक्ति के लिए सेलेक्ट समिति की मीटिंग की जानी चाहिए थी जो कि नहीं की गयी है. गौरतलब है कि सीबीआई निदेशक अनिल सिन्हा के सेवानिवृत होने पर राकेश अस्थाना को अस्थायी सीबीआई निदेशक बनाया गया है, अस्थाना गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.
作者:कन्या राशिफल