欢迎来到लूज मोशन मेडिसिन

लूज मोशन मेडिसिन

IND vs ENG Jasprit Bumrah: कप्तान जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले सिर्फ छठे भारतीय गेंदबाज

时间:2023-09-17 19:43:55 出处:भारतीय जनता पार्टी阅读(143)

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक खास उपलब्धि हासिल की है. बुमराह अब SENA देशों में 100 विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहेटेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जाक क्रॉली को आउट कर इस मुकाम तक पहुंचे.जसप्रीत बुमराह ने अबतक इंग्लैंड में 37,कप्तानजसप्रीतबुमराहनेरचाइतिहासऐसाकरनेवालेसिर्फछठेभारतीयगेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में 32, न्यूजीलैंड में छह और दक्षिण अफ्रीका में 26 विकेट लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव, ईशांत शर्मा, जहीर खान, मोहम्मद शमी और अनिल कुंबले SENA ( साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.अनिल कुंबले- 141 विकेटईशांत शर्मा- 130 विकेटजहीर खान- 119 विकेटमोहम्मद शमी- 119 विकेट*कपिल देव- 117 विकेटजसप्रीत बुमराह- 101 विकेट *मुकाबले की बात करों तोएलेक्स लीस और जैक क्राउली ने 107 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर इंग्लैंड को दूसरी पारी में शानदार शुरुआत दिलाई. चायकाल से कुछ देर पहले कप्तान जसप्रीत बुमराह ने क्राउली को बोल्ड कर इस पार्टनरशिप को ब्रेक किया. फिर चायकाल के बाद बुमराह ने नई गेंद से ओली पोप को भी डक पर आउट किया. हालांकि जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की शानदार साझेदारी के चलते इंग्लैंड चौथे दिन की समाप्ति के बाद मजबूत स्थिति में पहुंच गई थी.इससे पहले भारत की दूसरी पारी 245 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. जिसके चलते इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य मिला था. मेहमान टीम की ओर से केवल चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ही अर्धशतक बनाने में सफल रहे. दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए. भारत को पांच मैचों की सीरीज जीतने के लिए इस मुकाबले में कम से कम ड्रॉ की आवश्यकता है.

分享到:

温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!

友情链接: