当前位置: 当前位置:首页 >आजचे तापमान >India vs West Indies Series: पाकिस्तान का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने उतरेगी टीम इंडिया, शिखर धवन की कप्तानी में होगा धमाल 正文

India vs West Indies Series: पाकिस्तान का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने उतरेगी टीम इंडिया, शिखर धवन की कप्तानी में होगा धमाल

2023-09-21 23:21:27 来源:लूज मोशन मेडिसिन作者:आज की ताजा न्यूज़ 点击:685次
भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है और यहां जीत के साथ आगाज किया है. टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 3 रनों से जीत लिया. अब दोनों टीमोंके बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (24 जुलाई) को खेला जाएगा.सीरीज के सभी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के स्टेडियम क्विंस पार्क ओवल में खेले जा रहे हैं. रविवार को होने वाले मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेगी. यह रिकॉर्ड किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का है.यदि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को होने वाला दूसरा वनडे भी जीतती है,पाकिस्तानकायेबड़ारिकॉर्डतोड़नेउतरेगीटीमइंडियाशिखरधवनकीकप्तानीमेंहोगाधमाल तो सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी. यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की लगातार 12वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जीत होगी. इस तरह भारत किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा 12 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा. फिलहालइस मामले में अभी भारत और पाकिस्तान 11-11 सीरीज जीत के साथबराबरी पर हैं.टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक लगातार 11 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती हैं. आखिरी बार मई 2006 में हार झेलनी पड़ी थी. फिर जनवरी 2007 से वनडे सीरीज में जीतना शुरू किया, तो टीम इंडिया का विजयरथ अब तक जारी है. इस बार शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे में हरा दिया है. अब दूसरे मैच मे भी हराने में कामयाब होते हैं, तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा.वैसे पाकिस्तान का यह रिकॉर्ड बेहद कमजोर टीम माने जाने वाली जिम्बाब्वे के खिलाफ बना है. पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट की द्विपक्षीय सीरीज में जिम्बाब्वे को लगातार 11 बार हराया है. हालांकिपाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक 14 में से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है. मगर शुरुआत की तीसरी सीरीज ड्रॉ रही थी. ऐसे में उसके बाद पाकिस्तान ने लगातार 11 सीरीज में फिर जीत दर्ज की.
作者:यूपी समाचार आज तक
------分隔线----------------------------
头条新闻
图片新闻
新闻排行榜