当前位置:首页 >द केरल स्टोरी >सागर धनखड़ हत्याकांड: तिहाड़ में बंद सुशील कुमार की जेल प्रशासन से मांग- TV दे दीजिए, मन नहीं लग रहा

सागर धनखड़ हत्याकांड: तिहाड़ में बंद सुशील कुमार की जेल प्रशासन से मांग- TV दे दीजिए, मन नहीं लग रहा

सागर धनखड़ मर्डर केस (Sagar Dhankar Murder Case) में तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने अब जेल प्रशासन को चिट्ठी लिखकर TV की मांग की है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि जेल में उनका मन नहीं लग रहा है. अगर TV मिल जाएगातो मन भी लग जाएगा. सागर धनखड़ हत्याकांड में आरोपी सुशील कुमार ने तिहाड़ जेल प्रशासन (Tihar Jail) को लेटर लिखकर टीवी की मांग की है. उन्होंने लिखा,सागरधनखड़हत्याकांडतिहाड़मेंबंदसुशीलकुमारकीजेलप्रशासनसेमांगTVदेदीजिएमननहींलगरहा 'जेल में मन नहीं लग रहा है. अगर टीवी मिल जाए तो मन भी लगेगा और देश-दुनिया में होने वाली कुश्ती की अपडेट भी मिल जाएगी.'फिलहाल सुशील कुमार न्यायिक हिरासत में हैं. कुछ दिन पहले ही उन्हें मंडोली जेल से तिहाड़ में शिफ्ट किया गया है. वहीं ओलंपिक क्वालिफायिंग मैच भी चल रहे हैं, ऐसे में दिग्गज खिलाड़ी होने की वजह से सुशील कुमार लगातार टीवी देखने के लिए बेचैन है.इससे पहले सुशील कुमार जब मंडोली जेल में बंद थे, तो उन्होंने दिल्ली की एक अदालत में याचिका दाखिल कर हाई प्रोटीन डाइटदेने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि जेल में उन्हें जो खाना दिया जा रहा है, उससे उनका पेट नहीं भर रहा है. इसलिए उन्हें प्रोटीन डाइट दी जाए. हालांकि, कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था.दरअसल, 4-5 मई की रात दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे थे. यहां उन्होंने मारपीट की. इस मारपीट में पहलवान सागर धनखड़ बुरी तरह जख्मी हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई. पिटाई करने के बाद अगले दिन से ही सुशील कुमार फरार चल रहे थे.आखिरकार 17 दिन बाद 23 मई को सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सुशील कुमार समेत इस हत्याकांड से जुड़े कई आरोपी पुलिस हिरासत में है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

(责任编辑:मणिपुर न्यूज़)

    相关内容
    推荐文章
    热点阅读