'अगर मेरे बेटे ने की है मूसेवाला की हत्या, तो एनकाउंटर कर दे पुलिस'
时间:2023-09-18 18:43:59 出处:आज का राशिफल阅读(143)
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कई संदिग्धों की भूमिका सामने आ गई है. गोल्डी बरार से लेकर बिश्नोई तक,अगरमेरेबेटेनेकीहैमूसेवालाकीहत्यातोएनकाउंटरकरदेपुलिस कई आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम देने में अपना योगदान दिया. अब जांच के बाद एक और नाम सामने आया है- जगरूप सिंह. जगरूप तरनतारन का रहने वाला है. पुलिस को उसके खिलाफ कुछ इनपुट मिले जिसके आधार पर उसे पकड़ने की तैयारी थी. लेकिन जैसे ही पुलिस उसके घर पहुंची, वहां ताला लगा हुआ था.अब पुलिस जगरूप को तो गिरफ्तार नहीं कर पाई है, लेकिन उसके परिवार ने मीडिया से बात करते हुए कई बड़े बयान दिए हैं. उनके मुताबिक 2017 में जगरूप सिंह को उसके परिवार के सदस्यों ने घर से बेदखल कर दिया था क्योंकि वो नशा करने का आदी था और घर से ही पैसे चुराकर भाग जाया करता था. जगरूप की मां ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर उसके बेटे ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है तो पुलिस उसका एनकाउंटर कर दे, उन्हें कोई दुख नहीं होगा.उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि अगर उसके बेटे ने कुछ गलत किया है तो उसे जरूर सजा मिलनी चाहिए क्योंकि गलत का परिणाम गलत ही रहता है. अभी पुलिस को जगरूप सिंह की तलाश है, घर पर नहीं मिलने के बाद दूसरी जगहों पर उसे ढूंढने की तैयारी है. वैसे पंजाब पुलिस ने सोमवार को केकड़ा नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है. उसने शूटर्स को वारदात वाले दिन ना सिर्फ गाड़ी मुहैया करवाकर दी थी, बल्कि सिंगर की मुखबरि भी की थी. पहले वो फैन बन मूसेवाला से मिला था, उसके साथ सेल्फी क्लिक की थी. फिर बाद में जब सिंगर अपने घर से बाहर निकला, केकड़ा ने शूटर्स को अलर्ट कर दिया और देखते ही देखते बीच सड़क पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई.सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कारण की बात करें तो दुश्मनी एक बड़ी वजह मानी जा रही है.इस हमले का मास्टरमांड कनाडा में बैठा गोल्डी बरार बताया जा रहा है. गोल्डी बरार जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी है. इन्होंने अपने दोस्त विक्की मिद्दूखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
分享到:
下一篇:केले का भोज-8
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- कली से फूल बनूँ
- 4 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने WWE में अपने से साइज में बड़े सुपरस्टार की बुरी हालत की
- जॉन सीना के खिलाफ WWE चैंपियनशिप हारने के बाद मैं पागल हो गया था
- WrestleMania में रोमन रेंस और ऐज के मैच को लेकर WWE दिग्गज ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- सन्ता, प्रीतो जीतो के चुटकुले
- WWE से जुड़ी 4 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 3 जो गलत साबित होनी चाहिए
- 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आई
- 5 WWE सुपरस्टार्स जो शेमस को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलैंज कर सकते हैं
- चचेरे भाई पे मेरा बेईमान दिल