'हम लोगों के नंबर ब्लॉक नहीं कर रहे', ईरान के बैन पर WhatsApp का बयान
时间:2023-09-19 08:17:04 出处:केरला स्टोरी阅读(143)
ईरान में हिजाब के विरोध में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं दर्जनों लोग घायल हैं. सरकार के खिलाफ बढ़ता विरोध देख ईरान में इंटरनेट प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके साथ ही इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को भी बैन कर दिया गया है. इस बीच व्हट्सएप का बयान भी सामने आया है. जिसमें कंपनी ने सरकार के बैन को मानने से साफ इनकार कर दिया है और यूजर्स को तकनीक का इस्तेमाल कर सर्विस देने की बात कही है.न्यूज एजेंसी के मुताबित व्हट्सएप ने कहा कि हम प्राइवेट तरीके से दुनिया को जोड़ने के लिए मौजूद हैं. हम लोगों के निजी तौर पर संदेश भेजने के अधिकार के साथ खड़े हैं. हम ईरान के लोगों के नंबर ब्लॉक नहीं कर रहे हैं. हम हमारे ईरानी दोस्तों को आपस में जोड़े रखने के लिए काम कर रहे हैं और हमारे पास तकनीकी तौर पर अपनी सेवा को चलाते रहने के लिए जो भी मुमकिन होगा,हमलोगोंकेनंबरब्लॉकनहींकररहेईरानकेबैनपरWhatsAppकाबयान उसे हम संभव करेंगे.बता दें कि ईरान में महसा अमिनी नाम की युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उन्हें महिलाओं के लिए ईरान के सख्त ड्रेस कोड के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस का दावा है कि महसा की मौत हार्ट अटैक से हुई. जबकि अमिनी के परिवार का दावा है कि महसा बिल्कुल स्वस्थ थीं. पुलिस हिरासत में ही कुछ ऐसा हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई. महसा की मौत के बाद ईरान में बवाल तेज हो गया. ईरान में हिजाब पहनने के सख्त कानून के बावजूद महिलाएं हिजाब उतारकर और कई जगहों पर हिजाब जलाकर अपना विरोध जता रही हैं.ईरान में 2019 के बाद ये सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन बताए जा रहे हैं, उस वक्त जनता ईंधन की कीमतों को लेकर सड़क पर उतरी थी. लेकिन इस बार बड़ी संख्या में महिलाएं शरिया कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं. महिला न सिर्फ विरोध में हिजाब जला रही हैं, बल्कि अपने बाल भी काट कर विरोध जता रही हैं.गौरतलब है कि ईरान एक इस्लामिक देश है, जो शरिया कानून पर चलता है. ईरान में सात साल से ज्यादा की किसी भी लड़की को अपने बालों को कवर करने के बाद ही बाहर निकलने की अनुमति है. साथ ही इसी उम्र के बाद से लड़कियों को लंबे और ढीले कपड़े पहनने के लिए कहा जाता है. बीते पांच जुलाई को भी ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने हिजाब कानून लागू किया था, जो एक तरह की नई पाबंदी महिला और लड़कियों पर ईरान में लगाई गई है. अगर कोई इन नियमों को तोड़ता है तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है. नियम तोड़ने वाले पर कई बार जुर्माना तो कई बार गिरफ्तारी भी कर ली जाती है.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- जी भर के लुटाना चाहती हूँ जवानी-2
- दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर छाई Brahmastra, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ पार
- हरिद्वार कुंभ में कोई पाबंदी नहीं, सिर्फ केंद्र की कोरोना गाइडलाइंस लागू- CM तीरथ सिंह रावत
- बिहार: नोटा को हल्के में ना लें, पिछले चुनाव में इन सीटों पर थी निर्णायक भूमिका
- कोई आये और मेरी चुदाई करे !
- कुत्ते की ये खास नस्ल हो रही तैयार, एक पिल्ले की कीमत 40 लाख!
- अमिताभ के नाम से पोस्ट वायरल, लिखा है - IS के विरोध में नहीं देखा कोई मुसलमान
- बाद में पछताने से कुछ नहीं होगा, न्यू ईयर जश्न से पहले निपटा लें ये 5 काम
- मीना की चुदाई