当前位置: 当前位置:首页 >आज का राशिफल वृष >एक जुलाई को जन्मी बच्ची का नाम रखा GST 正文

एक जुलाई को जन्मी बच्ची का नाम रखा GST

2023-09-21 23:29:41 来源:लूज मोशन मेडिसिन作者:आयपीएल स्कोर 点击:288次
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर इलाके की ग्राम बस्ती इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. गांव में रहने वाले जगदीश प्रसाद सोनवानी के यहां एक जुलाई को बेटी पैदा हुई. बेटी के जन्म दिन को यादगार बनाने के लिए पिता जगदीश प्रसाद ने अपनी बेटी का नाम ही जीएसटी रख दिया. गौरतलब है कि देश में एक जुलाई को GST लागू हुआ था. पेशे से कारपेंटर जगदीश प्रसाद सोनवानी को लगा कि यह दिन काफी महत्वपूर्ण है,एकजुलाईकोजन्मीबच्चीकानामरखा क्योंकि देश के ज्यादातर राज्यों में GST लागू कर दिया गया है. उन्होंने अपनी पत्नी सरोजनी से बेटी का नाम GST नाम रखने की सहमति ली, फिर बच्ची की दादी से पूछा. दादी ने भी सहमति दे दी. इसके बाद नन्ही गुड़िया का नाम GST पड़ गया. बच्ची का नाम GST रखने के बाद जगदीश प्रसाद अचानक चर्चा में आ गए. लोग यह जानने और देखने को आतुर हैं कि आखिर वह कौन शख्स है जिसने अपनी बेटी का नाम GST रख दिया. यही नहीं, बच्ची GST और उसकी मां की तस्वीर इन दिनों सोशल मिडिया में भी खूब वायरल हो रही है. गौरतलब है कि एक देश-एक कर के सपने के साथ 30 जून-1 जुलाई की मध्यरात्रि से जीएसटी लॉन्च हो गया है. इस मौके पर संसद में मध्यरात्रि में स्पेशल सेशन बुलाया गया था.जीएसटी लागू होने के मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज मौजूद रहे. इसे स्वतंत्र भारत में अब तक का सबसे बड़ा बताया जा रहा है और पूरा देश एक जैसी कर व्यवस्था के साथ एक बड़ा साझा बाजार बन गया है.
作者:राजू पाल
------分隔线----------------------------
头条新闻
图片新闻
新闻排行榜