बाहुबली मुख्तार अंसारी का दिल फिट, अब की आंख और दांत में दर्द की शिकायत
时间:2023-09-20 19:20:10 出处:शैस्ता परवीन阅读(143)
बांदा जेल में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद लखनऊ स्थित PGI लाए गए बाहुबली नेता और विधायक मुख्तार अंसारी की हालत स्थिर है. सभी मेडिकल टेस्ट सामान्य निकले हैं. उनको दिल की कोई गंभीर बीमारी नहीं निकली है. उनको डिस्चार्ज करके बांदा जेल शिफ्ट कर दिया गया है. इस बात से मुख्तार के परिजन नाराज हैं. वो उनको अभी अस्पताल में रखना चाहते थे.जानकारी के मुताबिक,बाहुबलीमुख्तारअंसारीकादिलफिटअबकीआंखऔरदांतमेंदर्दकीशिकायत बुधवार रात एंजियोग्राफी और ईसीजी की रिपोर्ट सामान्य आने के बाद मुख्तार की जांच कर रही डॉक्टरों की टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं हुआ था ना ही उनको कोई दिल की गंभीर बीमारी है. इसके बाद प्रशासन मुख्तार अंसारी को वापस बांदा जेल भेजने की तैयारी में जुट गया. उनको डिस्चार्ज करके जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.वहीं, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को डिस्चार्ज करने पर उनके परिवार के लोग नाराज हो गए. विधायक के प्रतिनिधि ने सरकार पर इलाज में अनदेखी का आरोप लगाया है. वो लोग मुख्तार अंसारी को कुछ और दिन पीजीआई में रखना चाहते थे. मुख्तार के भाई ने धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि हमारी सरकार होती तो हम बताते कि क्या करना चाहिए.मंगलवार सुबह बांदा जेल में अफसा अंसारी तब बेहोश हो गई थीं, जब मुलाकात के दौरान मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब हो गई थी. मुख्तार को अचानक आए पसीने और सीने में दर्द के बाद पहले बांदा के सरकारी अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया था. इसके बाद में कानपुर होते हुए उन्हें लखनऊ के पीजीआई में शिफ्ट किया गया.मुख्तार के भाई और पूर्व सांसद अफजाल ने बताया था कि अंसारी दंपति जेल में एक साथ चाय पी रहे थे. चाय पीने के कुछ ही देर बाद मुख्तार बेहोश होकर गिर पड़े. उनकी पत्नी भी बेसुध हो गईं. दोनों को तत्काल बांदा अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. दोपहर करीब 12 बजे परिवार को सूचना दी गई.बताते चलें कि मुख्तार अंसारी का जन्म गाजीपुर जिले में हुआ था. उनके दादा मुख्तार अहमद अंसारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे. पिता एक कम्यूनिस्ट नेता थे. राजनीति मुख्तार अंसारी को विरासत में मिली. किशोरवस्था से ही मुख्तार निडर और दबंग थे. उन्होंने छात्र राजनीति में कदम रखा और सियासी राह पर चल पड़े. 1970 में सरकार ने पिछड़े हुए पूर्वांचल के विकास के लिए कई योजनाएं शुरु की. जिसका नतीजा यह हुआ कि इस इलाके में जमीन कब्जाने को लेकर दो गैंग उभर कर सामने आए. 1980 में सैदपुर में एक प्लॉट को हासिल करने के लिए साहिब सिंह के नेतृत्व वाले गिरोह का दूसरे गिरोह के साथ जमकर झगड़ा हुआ. यहीं से गैंगवार शुरू हुआ.साहिब सिंह गैंग के सदस्य ब्रजेश सिंह ने अपना अलग गिरोह बना लिया. 1990 में गाजीपुर के तमाम सरकारी ठेकों पर कब्जा करना शुरू कर दिया. यहीं ब्रजेश और मुख्तार का सामना हुआ था. दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गई. 1988 में पहली बार हत्या के एक मामले में मुख्तार का नाम आया था. हालांकि पुलिस पुख्ता सबूत नहीं जुटा पाई.1995 में मुख्तार ने राजनीति की मुख्यधारा में कदम रखा. 1996 में मुख्तार अंसारी पहली बार विधान सभा के लिए चुने गए. इसके बाद से ही उन्होंने ब्रजेश की सत्ता को हिलाना शुरू कर दिया. 2002 आते आते इन दोनों के गैंग ही पूर्वांचल के सबसे बड़े गिरोह बन गए. इसी दौरान एक दिन ब्रजेश सिंह ने मुख्तार के काफिले पर हमला कराया. दोनों तरफ से गोलीबारी हुई इस हमले में मुख्तार के तीन लोग मारे गए. ब्रजेश सिंह इस हमले में घायल हो गया था. उसके मारे जाने की अफवाह थी. इसके बाद पूर्वांचल में अकेले गैंग लीडर बनकर उभरे. मुख्तार चौथी बार विधायक हैं. हालांकि बाद में ब्रजेश जिंदा पाए गए. दोनों के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया.
分享到:
温馨提示:以上内容和图片整理于网络,仅供参考,希望对您有帮助!如有侵权行为请联系删除!
猜你喜欢
- दो दीवाने-2
- Dream About Nonveg: क्या आपने भी सपने में देखा है नॉनवेज? नौकरी से जुड़े ये संकेत कर देंगे हैरान
- Malaika Arora Fitness: जिस योग को करने में छूटे अर्जुन रामपाल की पत्नी के पसीने, मलाइका ने कर दिखाया
- सेंट स्टीफंस विवाद: प्राचार्य ने कहा- उनके खिलाफ हो रहा है पीड़िता का इस्तेमाल
- मोऽ से छल किये जा … सैंयां बे-ईमान-3
- UP: झाड़ियों में मिली लड़की की लाश, गला दबाकर हत्या की आशंका
- आइटम नंबर के लिए करण ने माफी मांगी, कहा-दोबारा नहीं करेंगे गलती
- चीन में कोरोना बेकाबू, अमेरिका-यूरोप में नई लहर की आशंका, भारत की ये है तैयारियां
- परीक्षा के बाद