दिल्ली में किसान आंदोलन में जारी बवाल और तोड़फोड़ के बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने किसानों सेशांति की अपील की है. अशोक गहलोत ने कहा है कि अगर इस आंदोलन में हिंसा हुई तो यह यह किसान आंदोलन को असफल बनाने की कोशिश कर रही ताकतों के मंसूबों की कामयाबी होगी इसलिए हर हाल में शांति बनाए रखें.सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि किसान आंदोलन अभी तक शांतिपूर्ण रहा है. किसानों से अपील है कि शांति बनाए रखें और हिंसा ना करें. सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. यदि इस आंदोलन में हिंसा हुई तो यह किसान आंदोलन को असफल बनाने की कोशिश कर रही ताकतों के मंसूबों की कामयाबी होगी इसलिए हर हाल में शांति बनाए रखें.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. गहलोत ने कहा कि ठंड में देश के अन्नदाताओं को सड़कों पर धरना देना पड़ा है. 150 लोगों को अब तक जान गंवानी पड़ी है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून लाने से पहले ना विपक्ष से पूछा गया और ना ही किसान संगठनों से राय ली गई. गहलोत ने कहा कि अन्नदाताओं की बेइज्जती की गई. केंद्र सरकार अगर अहम और घमंड नहीं करती तो आज किसानों को ट्रैक्टर परेड निकालने की जरुरत नहीं पड़ती.सीएम गहलोत ने कहा कि आज अगर केंद्र सरकार से कोई सहमत नहीं है तो उसे देशद्रोही करार दे दिया जाएगा. पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं,ट्रैक्टररैलीमेंबवालपरबोलेअशोकगहलोतहिंसाआंदोलनकोअसफलबनानेकीकोशिश लेकिन टैक्स को लेकर राज्यों को केंद्र का दोष देना गलत है.गहलोत ने बार बार राजस्थान सरकार गिरने के बयान देने वाले बीजेपी नेता गुलाबचंद कटारिया पर हमला किया. गहलोत ने कहा कि पीएम के फॉर्मेटके तहत तो कटारिया को अब तक सियासत से इस्तीफा दे देना चाहिए और मार्गदर्शक मंडल संभालना चाहिए. कटारिया दिल्ली के नेताओं को अब खुश करने के लिए बयान दे रहे हैं क्योंकि वो राजस्थान में सरकार गिराने में कामयाब नहीं हो पाए. गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसान आंदोलन को लेकर भाजपा सरकार पर खूब हमला किया.
(责任编辑:आईपीएल टाइम टेबल 2023)